हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा का जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

सूरजपुर,आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2023 की परीक्षा संपन्न हुई जिसके तहत सूरजपुर जिले में कुल 76 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। आज हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा के तहत् राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखाशास्त्र, क्रॉप प्रोडक्सन एवं हार्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एन्ड डिजाईनिंग, फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड की परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें सूरजपुर जिले से कुल दर्ज परीक्षार्थी 9968 में से कुल 9863 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं कुल 305 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा गठित विभिन्न उड़नदस्ता दलों के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। समस्त परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन पाया गया। जिसमें कहीं से भी कोई अप्रिय घटना या नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!