सूरजपूर:!सिकल सेल मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण

जिला चिकित्सालय में अब तक 211 सिकल सेल मरीज पंजीकृत

सूरजपुर:!जिला अस्पताल में सितंबर 2022 से सिकल सेल प्रबंध केन्द्र की स्थापना हुई। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के शत-प्रतिशत सिकल सेल मरीजो के सतत निगरानी करने के निर्देश दिए गये है। सिकल सेल प्रबंध केन्द्र के स्थापना के पहले लोगों में जागरूकता के अभाव के कारण अधिकतर सिकल सेल रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। जिसके कारण अधिक से अधिक मरीज रायपुर या बडे-बडे शहरों में जाकर अपना इलाज करवाते थे। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था। जिला अस्पताल में अभी तक सिकल सेल बीमारी के लिए 5000 से 6000 लोगों की सिकलिंग जांच हो चूंकि है। जिसमे निश्चित निदान के लिए यहां पर एच.बी. इलेक्ट्रोफोरेसिस जांच की सुविधा उपलब्ध है। जिसमे से सितम्बर 2022 से लेकर अभी तक 211 सिकल सेल (एस.एस.) के रोगी पंजीकृत हो चुके है। सिकल सेल के मरीज प्रत्येक माह जिला चिकित्सालय में उपस्थित होकर अपनी जांच करवाते हैं, और उनको निःशुल्क दवाई उपलब्ध करायी जाती है।

जिला अस्पताल मे हाइड्रॉक्सीयूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है अपने जिले में ही सिकल सेल बीमारी का इलाज प्रारंभ होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है।

Back to top button
error: Content is protected !!