कांग्रेस की मुस्किले टली,वही समर्थकों में दिखी नाराजगी

सूरजपुर – जिले के तीनों कांग्रेसी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया, वहीं जिले के प्रेमनगर विधानसभा से कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर आई,पिछले कई दिनों से डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव के भाई प्रेमनगर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे,, आज उन्होंने अपने समर्थकों के बीच चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया, जिससे कांग्रेस ने राहत की सांस ली, वहीं उनके समर्थकों के बीच निराशा देखने को मिल रही है, हम आपको बता दें की सूरजपुर जिले के प्रेम नगर विधानसभा से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव के भाई बिंदेश्वर शरण सिंह उर्फ बिन्की बाबा के निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा थी, उन्होंने भी कई बार इस बात की ओर इशारा किया था,आज नामांकन का आखिरी दिन था, खबरें थी कि आज बिंदेश्वर शरण सिंह अपना नामांकन जमा कर सकते हैं, जिसको देखते हुए आज हजारों की संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे,बिंकी बाबा अपने समर्थकों के बीच तो पहुंचे लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया,उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि टी एस सिंह देव ने उनको फोन किया था और उन्हें चुनाव न लड़ने का सुझाव दिया है,ऐसे में उनका सम्मान रखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने के फैसले को वापस ले लिया है, साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वह इस क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार नहीं करेंगे और उनके कार्यकर्ता किसी भी पार्टी को अपना वोट दे सकते हैं,वहीं उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि पिछले कई महीनो से आम आदमी पार्टी अपने पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए मेरे पीछे पड़े हुए थे, लेकिन आज वह गायब है,आम आदमी पार्टी एक स्वार्थी पार्टी है,वही बिंकी बाबा के इस ऐलान के बाद उनके समर्थकों में काफी निराशा देखने को मिल रही है,उनके समर्थक अब भाजपा को वोट देने की बात कह रहे हैं,
बिंदेश्वर शरण सिंह २०१३ से २०१८ तक सूरजपुर जिले के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे थे और इन्हीं के कार्यकाल में सूरजपुर के तीनों विधानसभा में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की थी।