निर्वाचन में अनुशासन व समय सबसे महत्वपूर्ण- जिला निर्वाचन अधिकारी

सूरजपुर

विधानसभा निर्वाचन २०२३ के सफल संपादन के लिए जिले में सतत चल रहा प्रशिक्षण

सूरजपुर/ १६ अक्टूबर २०२३/ विधानसभा निर्वाचन २०२३ के सफल निष्पादन के लिए जिले के विभिन्न स्थल पर सतत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा तीन प्रशिक्षण स्थल जिसमें शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर और शासकीय बालक माध्यमिक शाला सूरजपुर शामिल है, का निरीक्षण किया गया। इन तीनों प्रशिक्षण स्थल में पोलिंग पर्सन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण, मतदान की ड्यूटी में लगाए गये कैंडिडेट को दिया जा रहा है। जिसमें मास्टर ट्रेनरों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन और निर्देशों के संबंध में उपस्थित जनों को जानकारी मुहैया कराई जा रही है। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षार्थी निर्वाचन का सफलतापूर्वक संपन्न कर सकें। प्रशिक्षण में उपस्थित जनों को मत पत्र लेख, मॉक पोल के दौरान कम से कम कितने वोट डालने हैं, ईवीएम मशीनों को जोड़ने का क्रम, मतदान दिवस पर मतदान प्रकोष्ठ में वीवीपीएटी रखने की प्रक्रिया, मॉक पोल की पर्चियां किस रंग के लिफाफे में रखी जाएंगी, मतदान दिवस पर मॉक पोल कितने समय पूर्व प्रारंभ होता है, मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए दस्तावेजों की सूची, स्पेशल टैग में किस मशीन का नंबर लिखा जाता है, मतदान दिवस पर राजनीतिक दलों के बुथ की दूरी कितनी होनी चाहिए,मतदाता को कौन से हाथ की उंगली में अमिट स्याही लगाई जानी चाहिए, मतदान केंद्र पर मतदाता अभिकर्ताओं के बैठने का क्रम क्या होता है, मतदान प्रक्रिया के दौरान एक अशक्त मतदाता के साथी की किस उंगली पर अमिट स्याही लगाई जाएगी, मतदान समाप्ति पर कंट्रोल यूनिट का कौन सा बटन दबाना है, संग्रहण केंद्र पर मतपत्र लेखा की कितनी प्रति जमा करनी है, डाकमत पत्र हेतु किस प्रारूप में आवेदन किया जाना है इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन में अनुशासन व समय की महत्ता के संबंध में बताया। उन्होंने उपस्थित जनों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश व गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने की हिदायत भी दी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन में जानबूझकर की गई लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन की अवधि के दौरान सभी को निष्पक्ष रहने की बात भी कही। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए अपना योगदान देने की अपील भी की।

Back to top button
error: Content is protected !!