डिजिटल क्रॉप सर्वे प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

सूरजपुर। डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर आज लटोरी तहसील के पंचायत भवन में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, एसएडीओ,आरएईओ, कृषि विभाग, सचिव पंचायत विभाग उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में बताया गया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे एक आधुनिक प्रणाली है, जिसके माध्यम से फसलों की स्थिति,क्षेत्रफल, स्थान और आच्छादन की सटीक जानकारी डिजिटल रूप में एकत्र की जाती है. यह प्रक्रिया किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, फसल बीमा पाने और आपदा की स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित करने में मददगार होगी। कर्मियों को प्रशिक्षण के उपरांत फसलों का फोटो खींचकर एग्री स्टेट एप्लीकेशन पर अपलोड करना है. इस सर्वे रिपोर्ट से फसलों के आच्छादन रिपोर्ट का सही आंकड़ा पता चल सकेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!