डायरिया नियंत्रण पखवाड़ाः स्कूली बच्चों ने सीखा हाथ धोने का तरीका

उल्टी दस्त से बचने के लिए हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवाश से धोएं

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में जिले में एक जुलाई से 31 अगस्त तक चल रहे डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में हैंडवाश की ट्रेनिंग बच्चों को दी गई। मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डी के विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में उपस्वास्थ्य केंद्र पतरापाली के सीएचओ दीप्ति वं लाल मुन्नी सिंह मितानिन प्रशिक्षिका ने स्कूल में हाथ धोने का प्रैक्टिस कराया। उन्होंने हाथ धोने के छह चरण से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि खाना खाने से पहले, शौचालय जाने के बाद और छोटे बच्चों को लेने से पहले स्वास्थ्य हित में हाथ धोना आवश्यक है। उल्टी दस्त से बचने हेतु हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवाश से अच्छी तरह से धोएं, ताकि खाना खाने के क्रम में आपके हाथों की गंदगी पेट में न जाए। कार्यक्रम में शिक्षक योगेश साहू ने कहा कि डायरिया दूषित पानी और गंदगी से होता है और स्वच्छता से ही डायरिया पर नियंत्रण लगाया जा सकता है। लोगों को साफ पानी ही उपयोग में लाने का आह्वान किया। डायरिया से बचाने के लिए घर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई रखने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीएचओ दीप्ति, मितानिन प्रशिक्षिका लालमुनी सिंह, मितानिन सरोज पटेल, अनिता ठाकुर, राजकुमारी सोनिया, संकुल प्राचार्य नवल सिंह, संकुल समन्वयक जीडी सिंह, शिक्षक महेंद्र पटेल, योगेश साहू, अनिता सिंह, सविता साहू, रघुनाथ जायसवाल, भृत्य सरिता सिंह सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!