धरती आबा अभियानः जिले में 44 स्थानों पर शिविरों का आयोजन,

आधार कार्ड अद्यतन और निर्माण में बड़ी उपलब्धि

सूरजपुर। धरती आबा अभियान के अंतर्गत जिले के सभी जनपदों में कुल 44 स्थानों पर आधार पंजीयन शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में नागरिकों की पहचान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से व्यापक रूप से आधार अद्यतन और निर्माण का कार्य संपन्न हुआ।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कुल 23,510 लोगों के आधार कार्ड का अद्यतन किया गया, जिससे उनकी जानकारी में सुधार और अपडेट संभव हो सका। इसके साथ ही 648 नए आधार कार्डों का निर्माण भी किया गया।

विशेष रूप से 48 आधार कार्ड ऐसे व्यक्तियों के बनाए गए जो पंडो जनजाति के हैं। इन आधार कार्डों को अनुमोदन के पश्चात आगामी 30 से 90 दिवस के भीतर लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!