निधन……धरनीधर शर्मा

सूरजपुर – समीपस्थ ग्राम कृष्णपुर के सेवानिवृत्त एडीआईएस धरनीधर शर्मा का निधन हो गया।जिनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक मौजूद थे।श्री शर्मा,कृष्णपुर के विनोद उर्फ बबलू शर्मा,मुकेश शर्मा,रिंकू शर्मा के पिता श्री थे।वे अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्रियां छोड़ गए है।