श्री रामलला दर्शन हेतु श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुये रवाना

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन की श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत आज अम्बिकापुर संभाग से 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया। इस पावन यात्रा में सूरजपुर जिले से 147 हितग्राही वं 4 अनुरक्षक शामिल हुए हैं। सूरजपुर जिले से श्रद्धालुओं को बस से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या रवाना किया गया। इस अवसर पर अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, अम्बिकापुर नगर निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत,बाबूलाल अग्रवाल, मुरली मनोहर सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों वं अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया