सूरजपूर:शिवलिंग स्थापना हेतु निकली शोभायात्रा श्रद्धालुओं ने गौरी शंकर मंदिर तालाब से जल भरा@.!

सूरजपूर:!बिश्रामपुर रामेश्वर सेवा समिति वीणा नगर अवारा डुग्गू शिवनंदनपुर विश्रामपुर द्वारा शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज कलश यात्रा के साथ ही शुभारंभ हुआ।धार्मिक अनुष्ठान मुख्य पुरोहित पंडित बालकृष्ण गर्ग, रामजन्म दिवेदी ,इंद्र कुमार गर्ग ,संदीप तिवारी ,भारतीय चरण गौतम ,राकेश तिवारी आदि ब्राह्मणों के मार्गदर्शन में रामेश्वर सेवा समिति के शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा समारोह कलश यात्रा से शुभारंभ हुआ। आज श्रद्धालुओं ने गौरी शंकर मंदिर बिश्रामपुर के तालाब से जल लेकर आयोजन स्थल शोभायात्रा के रूप में पहुंचे जहां विधि विधान से कलश यात्रा स्थापना का आयोजन हुआ। प्रातः 9 बजे से कलश यात्रा का कार्यक्रम रखा था जो मुख्य बाजार स्थित राधा कृष्णा मंदिर से बिश्रामपुर से वीणा नगर अवारा डुग्गू मंदिर पहुंची। कल 11 जून को हवन वेदी पूजन अधिवास 12 जून को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा ।12 जून को ही भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है जो प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर भक्तों के आगमन तक आयोजित है रहेगा। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में सुनील सिंह, अभिषेक सिंह ,कमल किशोर सिंह ,शिव शंकर प्रसाद सिंह, रवि भूषण सिन्हा, सिकंदर प्रसाद सिंह, गौतम सिंह, कन्हैया साव, शिव पूजन मिश्रा ,अभिषेक अग्रवाल ,इंद्रदेव सिंह, प्रताप सिंह, भुनेश्वर साहू ,मंगल राम सहित समस्त ग्रामवासी शामिल हुए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!