दर्जनों घाटों में एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है

ग्रामीणों में आक्रोश
सूरजपुर – रेत माफिया के इशारे पर नदी के विभिन्न घाटों से बेख़ौफ़ जारी रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की शिकायतों के बावजूद कार्यवाही नही होने से खनिज विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगना लाजिमी है। रेत के अवैध कारोबार से शासन को राजस्व की भारी क्षति हो रही है,जिले के कई इलाके में नदी से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रतिबंध के बावजूद प्रशासनिक संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार दिन दहाड़े चल रहा है, इन इलाकों में प्रतिदिन सुबह से ही ट्रैक्टर और कई ट्रक सहित दर्जनों वाहनों के जरिये भारी मात्रा में रेत का अवैध परिवहन के रेत सूरजपुर,अंबिकापुर सहित उत्तरप्रदेश के इलाके में धड़ल्ले से खपा रहे हैं। रेत के अवैध कारोबार से ग्रामीण काफी परेशान है।रेत परिवहन में लगी वाहनों की तेज रफ्तार में आवाजाही से ग्रामीण आये दिन सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे है,वही संबंधित अधिकारी के द्वारा।
अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही न करना कई सवाल खड़े कर रहा है,मीडिया की दखल के बाद अब वह कार्यवाही की बात कर रहे हैं।