कांग्रेस से निष्कासित बृहस्पत सिंह का बयान के खिलाफ थाने में शिकायत कर अपराध दर्ज करने की मांग…

सूरजपुर. कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में नही है, और पार्टी की दिशा सूरत बदनाम हो रही है। इन दिनों जिसमे बताया गया है कि छ.ग. कांग्रेस के सह प्रभारी वं पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा के विरूद्ध रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगाया है। आज जिला कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी कोतवाली थाना सूरजपुर पहुचकर शिकायत कर कांग्रेस के निष्कासित बृहस्पत सिंह के खिलाफ अपराध करने की मांग की है। थाना प्रभारी को दिए शिकायत में बताया गया है कि हम लोगो को व्हाट्सअप वं फेसबुक के माध्मय से एक विडियो क्लिप देखने वं सुनने को मिला जिसमें कांग्रेस पार्टी के निष्कासित बृहस्पत सिंह, निवासी जिला-बलरामपुर छ.ग. के द्वारा कहा जा रहा है कि प्रदेश काग्रेंस की सहप्रभारी सुश्री जरीता लैतफलांग के पी.ए. के द्वारा सरगुजा संभाग के जिला सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर,जशपुर आदि के काग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों से फोन करके जिलाध्यक्ष पद की नियुक्ति हेतु 5 से 7 लाख रूपये रिश्वत के रूप में माँग की जा रही है। साथ ही पूर्व संगठन प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के खिलाफ भी इसी प्रकार रिश्वत लेने की बातें कही जा रही है। पूर्व में भी इस प्रकार के कई गंभीर आरोप बृहस्पत सिंह के द्वारा काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के विरूद्ध लगाया जा चुका है। इसी कारण उन्हें काग्रेस पार्टी से निष्कासित किया गया है।अब पुनः बृहस्पत सिंह के द्वारा गंभीर झूठा आरोप लगाकर काग्रेस पार्टी की छवि खराब की जा रही है एवं सम्माननीय प्रदेश प्रभारियों के विरूद्ध भी मानहानि की जा रही है। बृहस्पत सिंह अन्य पार्टी में जाने के इच्छुक हैं इसलिये काग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेताओं के उपर झूठा आरोप वं अपमानकारी वक्तव्य जारी कर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है जो कि अशोभनीय है वं हम कार्यकर्ताओं को भी अपमान एवं क्षोभकारी लग रहा है। अतः निवेदन है कि बृहस्पत सिंह के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधि अनुरूप अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।
इस दौरान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अश्विनी
सिंह,रामकृष्ण ओझा अभ्यर्थी जिलाध्यक्ष,नरेश राजवाड़े,उषा सिंह, भगवती राजवाड़े जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
