तरका में ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बने स्टापडेम को तोड़ने की मांग

सूरजपुर – भैयाथान। जल संवर्धन के लिए नदी नालों में बनाए जाने वाले स्टॉप डैम यह सोचकर बनाए जाते हैं कि पानी रोककर कृषि कार्य हों,लेकिन जब तकनीकी त्रुटि व बिना सोचे समझे बना दिया जाए तो किसानो के फसल नुकसान होने के साथ सड़क नष्ट होने लगे तो भला इसे क्या कहेंगे?अब ग्रामीण स्टॉप डैम को हटाने की मांग शासन प्रशासन से करने लगे हैं। विकासखंड के ग्राम पंचायत तरका के आश्रित ग्राम पपराखांड के पंण्डोपारा पहुंच मार्ग के बगल में मानीक नाला में बनाए स्टाप डेम का है जो मोहल्लेवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।।बारिश के इन दिनो मे मानिक नाला पहाडी नाला होने के वजह से स्टाप डेम से आसानी से पानी पार नहीं हो पाता जिससे स्टाप डेम के दोनों तरफ खेतों में पानी चढ़ जाता है जिसके कारण बीते चार वर्षों से किसानों के खेत का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जा रहा है तो वहीं पहुंच मार्ग भी गड्ढों में तब्दील हो गया है।जिससे बाइक भी मोहल्ले तक नहीं पहुंच रही है।इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने शासन प्रशासन से कई बार की है लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे किसानो के फसल खेत,सड़क व बिजली पोल नुकसान होने से बच सके।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टाप डैम को तोडे जाने की मांग की है।ग्राम के जगलाल सिंह आयाम बताते हैं कि ग्रामीण थक चुके हैं जैसे बरसात आता है मोहल्ले का मुसीबत बढ़ जाता है जिसमे स्कूली बच्चे, शिक्षक,कर्मचारियों को पैदल ही आवागमन करना पड़ता है।स्कूली बच्चों सहित शिक्षक व आमजन को पंडो बस्ती तक आने जाने में दिक्कत होती है। जबकि मोहल्ले से लगभग 17 कॉलेज के विद्यार्थी, माध्यमिक हाई स्कूल के 32 बच्चे सहित प्राथमिक शाला के शिक्षक आंगनबाड़ी सहायिका रोजाना आना जाना करते हैं। इस परेशानी से थक कर अब तो स्टाफ डेम तोडे बिना ग्रामीण नही मानेंगे।जिसकी मांग अब जोर पकड़ने लगी है ताकि मोहल्ले तक सुचारू रूप से  आवागमन  हो सके।  बरसात आते ही स्टॉप डैम में पानी पार नहीं के कारण नाला के अगल बगल से पानी बहने लगता जिसके कारण 11केवी के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं दो तीन वर्ष पूर्व ऐसे ही खंभा गिर गया था जिसके कारण ग्रामीणों ने महीनो अंधेरे में गुजारा किया था अब इस वर्ष पुनः ऐसे ही स्थिति है।

स्टॉप डैम का पानी निकासी द्वार है सकरा

ग्राम पंचायत के कोई भी निर्माण कार्य तकनीकी सहायक के उपस्थिति व एसडीओ के मार्गदर्शन में किए जाते हैं।लेकिन इस स्टॉप डैम के निर्माण के समय मौजूदा तकनीकी सहायक और एसडीओ के भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर कैसे स्टॉप डैम के पानी निकासी हेतु छोड़े गए स्थान को अधिक सकरा कर दिया गया और आज नाले का पानी पार नहीं हो रहा है।आंगनबाड़ी सहायिका को चोट बीते शुक्रवार को प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आगनवाड़ी केंद्र पण्डो पारा में पदस्थ सहायिका संगीता यादव केंद्र जा रही थी सड़क खराब होने के कारण वह दस फीट गहरे खेत में साइकिल सहित गिर गई जिससे बेहोश हो गई थी वहीं आसपास खेती कार्य में लगे लोगों ने उठाकर परिजन को सूचना दी बहरहाल उनकी हालत ठीक है।

उचित पहल का आश्वासन

आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है मौका निरीक्षण कर ग्रामीणों के हित में उचित पहल की जाएगी। नृपेंद्र सिंह प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत भैयाथान

Back to top button
error: Content is protected !!