गाज की चपेट में आने से बैल की मौत, किसान को भारी क्षति

सूरजपुर- जिले में बेमौसम बारिश अंधड़ ने कहर ढा दिया है जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कई लोग आकाशीय बिजली का दंश से झेल रहे तो वही बेजुबान पर गाज कहर बनी है। आज हुए अंधड़ बारिश के आकाशीय कहर के चपेट में आने से एक बेजुबान जानवर की मौत हो गई है। ओड़गी ब्लाक के ग्राम पंचायत भवंरखोह निवासी रामकुमार यादव अपने पालतू बैल को घर के समीप पेड़ के नीचे बांध थी उसी दौरान आकाशीय बिजली कहर जानवर पर टूट पड़ी जिससे बैल की मौके पर ही मौत हो गई। इस तरह किसान को बैल के मर जाने पर भारी क्षति हुई, जिससे किसान ने एकाएक आकाशीय बिजली गिरने से बैल की मौत हो गई. जिससे किसान ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की गई है।