तीन दिन बाद कुप्पा संगम रेड नदी में मिला युवक शव

शशि जायसवाल ओडगी
सूरजपुर। जिले में तीन दिन पहले हुए दर्दनाक नदी हादसे का अंत आज हुआ। रविवार की रात से लापता मइटगड़ा निवासी सुखराम पैकरा पिता झोलाराम 46 वर्ष का शव आज सुबह कुप्पा के संगम रेड नदी के पास बरामद किया गया। यह इलाका ओडगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।जन्मदिन समारोह से लौटते समय हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, रविवार की रात सुखराम पैकरा अपने दो साथियों के साथ सौहार गांव में एक परिचित के घर जन्मदिन समारोह में शामिल होने गया था। देर रात तीनों गंगोत्री घाट से नदी पार कर अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान एक साथी नाव लाने नदी के उस पार गया, तभी दूसरा युवक अचानक नदी में कूद गया और तेज बहाव में बहने लगा।उसे बचाने के लिए सुखराम पैकरा भी नदी में कूद पड़ा और काफी देर तक संघर्ष करता रहा, लेकिन तेज धारा में बह गया। तीसरे साथी ने किसी तरह अपनी जान बचाई और गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
तीन दिन चला रेस्क्यू अभियान
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और प्रशासनिक अमले ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ओडगी पुलिस, चंदौरा थाना स्टाफ, और जिला आपदा प्रबंधन दल (DDMA) की टीमों ने लगातार तीन दिनों तक नदी में खोजबीन की।अंततः बुधवार सुबह ग्रामीणों ने कुप्पा के संगम रेड नदी किनारे एक शव देखा। सूचना मिलने पर ओडगी टीआई फरदीनंद कुजूर, अमरेश्वर दुबे, भोला राजवाड़े सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा। शव की पहचान सुखराम पैकरा के रूप में की गई।
पुलिस ने किया पंचनामा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर भेज दिया।टीआई फरदीनंद कुजूर ने बताया कि यह नदी में डूबने से हुई आकस्मिक मृत्यु प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।
ग्रामीणों ने उठाई पुल निर्माण की मांग
इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कुप्पा संगम रेड नदी पर स्थायी पुल निर्माण की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी को अपनी जान गंवानी न पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि हर बरसात के मौसम में लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है।
सुखराम पैकरा अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे। उनके निधन से परिवार और पूरे गांव में गहरा शोक व्याप्त है।