पेड़ में लटकता मिला युवक का शव जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर। बसदेई थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा में शनिवार को एक युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली।घटना की जानकारी लगते ही लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।युवक की पहचान नवापारा के ही बादल यादव के रूप में हुई मृतक की उम्र लगभग 24 वर्ष बताई जा रही है। परिजनो के मुताबिक 31 मार्च को युवक घर से रोज की तरह घूमने के लिए निकला था। तभी से युवक लापता था।

जिस की शिकायत परिजनों 1अप्रैल को सुबह पुलिस से की थी। परिजनों ने एक युवती के द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला बताया एवं परिजनों का आरोप है युवती मृतक से उस युवती का पहले से पहचान रहा है रहा है युवती के द्वारा ।

मामला सखी सेंटर तक ले जाया गया था।

युवक- 7 साल से प्रेम प्रसंग में थे सखी सेंटर में युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि हम लोगों ने मंदिर में शादी कर लिया है बाद मे युवक के द्वारा बहनों की शादी के बाद रखूंगा कहकर समझौता किया गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!