पचिरा में किशोरि का फांसी में झूलता मिला शव

सूरजपुर ग्राम पचिरा में जहाँ एक नाबालिग ने फांसी लगा ली है तो वहीं केतका जंगल मे भी एक लापता बच्ची का शव फांसी में झूलता मिला है। बताया गया है कि पचिरा में एक नाबालिग बच्ची का शव उसके घर मे ही फांसी पर लटकता मिला है। बताया जा रहा है कि वह अपने नाना के यहां गई थी वहां से आने के बाद गुमसुम रहती थी और आज उसने यह कदम उठा लिया। इधर केतका जंगल मे दशहरे के दिन से लापता किशोरी का शव भी फांसी पर झूलते मिलने से सनसनी फैल गई है।दोनो ही मामलों की जानकारी पर पुलिस जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि बच्चियों के यह कदम उठाने की पीछे वजह क्या है..?