प्रेमी जोड़े की मिली लाश…भटगांव पुलिस कर रही है जांच

छ.ग.सूरजपुर – भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकलपुर में सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में युवक वं युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गई है।मिली जानकारी के अनुसार सकलपुर के मोहली नखा मे युवक बालेश्वर का शव आम पेड़ के डगाल में झूलता हुआ मिला जबकि मृतिका का शव उसी पेड़ के नीचे पड़ा हुआ मिला। ग्राम सकलपुर के कुछ ग्रामीण सोमवार की सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने गए हुए थे जहां उन्होंने बालेश्वर पुत्र दुर्गा सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष का शव मोहली नखा स्थित आम के डगाल में चुनरी के फंदे से लटकता हुआ देखा साथ ही उसी आम के पेड़ के नीचे एक युवती रीता सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष पिता हृदय सिंह का शव भी आम के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था शवों को देखने के पश्चात ग्रामीणों ने गांव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद भटगांव पुलिस को ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दी गई. भटगांव पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर बालेश्वर के शव को फंदे से उतरवाया गया और दोनों शवों को पंचनामा के पश्चात भटगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया. ज्ञात हो कि मृतक बालेश्वर उम्र लगभग 25 वर्ष कालीपुर रामानुज गंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था जिसकी रिश्तेदारी सकलपुर गांव मे थी और वह अक्सर ग्राम सकलपुर में अपने रिश्तेदार के घर आता रहता था। सूत्रों के द्वारा इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है वहीं संदिग्ध हालात में घटनास्थल पर बेल्ट है साथ ही घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी पर फटा हुआ फ्रॉक और कान में पहनने वाली बाली भी मिली है पूरी घटना की भटगांव पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मामले की विवेचना में जुटी हुई है

Back to top button
error: Content is protected !!