रेड नदी में डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव एनडीआरएफ सूरजपुर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

सूरजपुर। रेड नदी में डूबे युवक का शव तीन दिन बाद मिल सका है। बताया गया है कि 5-03-2024 को ग्राम कुरवा मुकेश टोप्पो पिता बहोरन टोप्पो रेड नदी मे नहाने के द्वारान डूबने की सूचना पर डी. डी.आर. एफ. सुरजपुर तत्काल टीम मौके पर पहुंच कर सर्च किया जो आज तीन दिन बाद कड़ी मस्कत के बाद शव को बाहर निकाल कर थाना विश्रामपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्ग दर्शन पर टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता ,वा. चा. राजेश खेस, ब्रिज बिहारी ,देवनारायण ,धनसाय नेताम ,धीरेंद राजवाड़े, शिव प्रताप मार्को, तुलेश्वर सिंह, नेमसाय सिंह,सोमार साय शिवनारायण , टामेश्वर राजवाड़े एस. डी.आर. एफ.अंबिकापुर मनोज, गणेश, दिलीप, रवि, विरेंद, जगदीश, सुनील, बबलू शर्मा,कुंवर सिंह