सूरजपूर,जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव… परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सूरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केतका जंगल में लापता युवक का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गत सोमवार को युवक केतका गया हुआ था और वापस घर नही लौट था। तभी से युवक लापता था। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि युवक किसी लड़की को लेकर संबंधित गांव में गया हुआ था। लापता युवक की परिजन अपने स्तर पर खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच आज बुधवार को ग्रामीणों के द्वारा जंगल में युवक का फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव मिलने की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन जंगल में पहुंचे और युवक का फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव देख कोहराम मच गया। परिजनों ने फांसी पर झूलते शव की शिनाख्त ग्राम पंचायत लाची निवासी धीरेंद्र कुमार पिता राम कुमार 18 वर्ष के रूप में की है।परिजनों द्वारा घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया। इधर दूसरी ओर परिजनों ने युवक की हत्या कर तो फांसी के फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। बहरहाल युवक ने किन कारणों से फांसी लगाई या युवक की हत्या की गई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना के बाद से परिजनों सहित समूचे गांव में शोक का वातावरण निर्मित हो गया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!