नदी में फंसी युवती का डीडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

समय पर रेस्क्यू न होने से घट सकती थी बड़ी घटना

सूरजपुर। सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब रेंड नदी में बहती हुई एक युवती सलका डेडरी के पास नदी के बीच झाड़ियों में फंसी हुई पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर सेना की जिला आपदा प्रतिक्रिया बल तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और साहसिक बचाव अभियान चलाकर युवती को जीवित और सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। युवती नदी में किसी अन्य स्थान से बहते हुए आई थी और तेज बहाव के बीच झाड़ियों में फंस गई थी। नदी में जलस्तर अधिक होने और तेज बहाव के चलते युवती के बह जाने का गंभीर खतरा बना हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर सेना की टीम ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मौके पर पहुँचकर उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में उतरकर सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने उपयुक्त उपकरणों की सहायता से नदी के बीच जाकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती काफी घबराई हुई थी और नदी का बहाव इतना तेज था कि यदि थोड़ी भी देर होती तो उसकी जान जा सकती थी। नगर सेना की तत्परता और साहसिक कार्यवाही के चलते युवती की जान बचाई जा सकी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से नदी किनारे सतर्कता बरतने और तेज बहाव वाले जलक्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। वर्षा ऋतु में जलस्तर अचानक बढ़ जाने और बहाव तेज होने के कारण नदी क्षेत्र जोखिमपूर्ण बन जाते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!