दतिमा ग्राउंड नो ड्रोन फ्लाइंग जोन

सूरजपुर – /०५ नवंबर २०२३/ माननीय प्रधानमंत्री का आगमन 7 नवंबर 2023 को जिला सूरजपुर के ग्राम दतिमा स्थित ग्राउंड में होगा। माननीय प्रधानमंत्री के आगमन दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ४ नवंबर से ७ नवंबर के शाम ५:०० तक ग्राम दतिमा एवं आसपास के क्षेत्र को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।