साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजन

सूरजपुर । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला वं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहारपुर में ऑनलाइन सुरक्षा वं साइबर जागरूकता विषय पर चतुर्थ कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर एस जयवर्धन के आदेशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभम बंसल के मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ। साइबर सेल से राय सिंह ने बालिकाओं को इंटरनेट से जुड़े खतरों से सचेत रहने, सोशल मीडिया उपयोग में सावधानी बरतने और साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए उनके बचाव के उपाय बताए साथ ही साइबर टोल फ्री न० 1930 के बारे में भी जानकारी दी गई । यह सत्र वर्तमान समय में बालिकाओं के प्रति बढ़ते साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी, बैंकिंग जालसाजी जैसे खतरों के प्रति जागरूकता को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था। वहीं महिला वं बाल विकास विभाग, नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी वं महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बालिका भ्रूण हत्या, बाल विवाह, घरेलु हिंसा,सखी वन स्टाप सेंटर, टोल फ्री न० 181] 1098 वं किशोरी बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर द्वारा विधिक की जानकारी भी दी गई । विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षको के सहयोग से सत्र का सफल आयोजन किया गया।