अस्पताल में लगेगा सीटी स्कैन मशीन, जिले के मरीजों की मिलेगा लाभ
4.5 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में लगेगी सीटी स्कैन मशीन, 2012 से लंबित मांग होगी पूरी

सूरजपुर। लंबे इंतजार के बाद जिले के लोगों को अब जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है। जहां मशीन लगना है उस कमरे को तैयार किया जा रहा है और मशीन की आपूर्ति सीजीएमएससी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन के माध्यम से की जाएगी। सीटी स्कैन मशीन की लागत लगभग 4.5 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि इसकी मांग वर्ष 2012 से लगातार की जा रही थी, जिस पर अब अमल हो रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा और सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम ने बताया कि मशीन स्थापित होते ही मरीजों को बाहर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें जिला अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा सहज रूप से मिल सकेगी।
इससे जिले के हजारों मरीजों के इलाज में बड़ी राहत मिलेगी, जिससे इलाज में समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
