छठ पर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने उमडा श्रद्धालूओ का सैलाब
छठी मईया के भजनो से गुंजायमान हुआ रेणुका का तट

सूरजपुर। आज मंगलवार को उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ चार दिनों के इस कठिन तपस्या के महापर्व छठ का समापन हो जाएगा। महापर्व छठ पर रेणुका नदी के तट स्थित छठ घाट पर भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा समिति के द्वारा रेणुका के तट स्थित छठ घाट में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। समूचे घाट क्षेत्र को रौशनी से दुल्हन को तरह सजाया गया था। शहर सहित समूचे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सूयोर्पासना का महापर्व छठ भक्तिमय वातवरण में उत्साह से मनाने की परंपरा है और इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं ने लोक आस्था के इस महापर्व की मनाया।
सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देने बड़ी संख्या व्रती छठ घाट पर पहुंचे थे। अपनी अपनी मानता व आस्था के अनुरूप डोल नगाड़े व अन्य परंपरागत बाजे के साथ पहुंचे व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्थाएं की गई थी। सड़क से लेकर घाट तक व्यवस्था चनाने के लिए पुलिस और यातायात की टीम सक्रिय रही तो वहीं आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन एवं नगर। पालिका तथा नगर सेना के डीडीआरएफ की पूरी टीम सुरक्षा व्यवस्था वं उपकरणों के साथ छठ घाट पर तैनात रही। जिले के सभी छठ पूजा स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए थे। छठ पूजा के दौरान पूरे जिले भर में विभिन्न घाटों छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु विशेष कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी जो सोमवार की शाम से प्रारम्भ होकर मंगलवार अल सुबह तक चाली। उक्त आयोजन के दौरान वाराणसी से आमंत्रित कलाकार अनिकेत कुमार एवं विजिता की टीम द्वारा छठी मईया के मनभावन हृदयस्पर्शी भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। पर 350 से अधिक संख्या में पुलिस अधिकारी, पुलिस के जवान को तैनात किया गया था।
आयोजन के दौरान छठ पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश सोनी आनिल गुप्ता सुनील विश्वकर्मा, गोविंद साहू,संतीष सोनी, पंकज चौचे, सुनील सोनी, श्रवण जैन, प्रदीप सोनी, सुरज अवस्थी, संजय सोनी, मोन्दु मिश्रा, मुदित जैन, विक्की मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण व्यवस्था
