करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन, 5 पर अपराध दर्ज…

सूरजपुर.कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। दो मामलों में बैंक खातों से ठगी के सवा करोड़ रुपये से अधिक रकम का ट्रांजेक्शन किया गया है। साइबर ठगी की वारदातों पर अंकुश लगाने अब भारतीय साइबर अपराध समन्वयक केंद्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के जरिये जिन म्यूल एकाउंट के जरिये ठगी की रकम का ट्रांजेक्शन किया गया है, उन म्यूल खाता धारकों के विरुद्ध भी आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने का सिलसिला तेज हो गया है। इसके तहत सुरजपुर जिले में भी अनेक म्यूल एकाउंट खाताधारकों के विरुद्ध मामले दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। इसी बीच भारतीय साइबर अपराध समन्वयक केंद्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल में स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं से साइबर ठगी की रकम ट्रांजेक्शन के संबंध में कार्रवाई के लिए भेजी गई एसएसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दो बैंक खातों की जांच की। साइबर ठगी में उपयोग म्यूल एकाउंट खाता धारक के आइडीएफसी फर्स्ट बैंक की सूरजपुर शाखा में अलग अलग बैंक खातों की जांच करने पर विभिन्न राज्यो में घटित साइबर ठगी की सवा करोड़ रुपये से अधिक रकम का ट्रांजेक्शन किया जाना पाया गया। बैंक खाते में साइबर ठगी का 72 लाख 76413 रुपये का ट्रांजेक्शन पाए जाने पर कोतवाली पुलिस ने म्यूल एकाउंट धारक डीएन एजुकेशन संस्था के डायरेक्टर देवनारायण चक्रधारी पिता पवन चक्रधारी वं महेश कुमार पिता जगदीश प्रसाद निवासी गंगौटी बांसपारा के विरुद्ध बीएनएस की धारा 317 (4), 318 (2), 61 (2) (ए) के तहत अपराध दर्ज किया है। इसी क्रम में 52 लाख 57 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन पाए जाने पर जन सेवा शिक्षा के ट्रस्टी गोलू नारायण चक्रधारी पिता पवन कुमार, देवनारायण पिता पवन कुमार वं महेश कुमार पिता जगदीश प्रसाद निवासी गंगौटी बाँसपारा के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।