शादी का झांसा देकर छात्रा का दैहिक शोषण, जुर्म दर्ज

सूरजपुर – शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है। बताया गया है कि जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में की एक लड़की को कक्षा १२ वीं की छात्रा है को पड़ोस में रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और एक वर्ष तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। पीड़ित छात्रा ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने उक्ताशय की शिकायत रामानुजनगर थाने में दी है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा ३७६ व पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज आरोपी युवक की पतासाजी कर रही है।