कमलपुर में भूमि सीमांकन के दौरान पटवारी की लाठी डंडे से पिटाई अपराध दर्ज

सूरजपुर. नगर मुख्यालय के नजदीक कमलपुर में आज एक पटवारी की लाठी डंडे से पिटाई हो गई, पटवारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धारा,186,353,332,147, 148, 149 के तहत अपराध दर्ज किया है। घटना आज शाम की है जब मोतीलाल सिंह ठाकुर पटवारी हल्का नं.05 ग्राम कमलपुर में सुखली बाई की भूमि सीमांकन करने नायब तहसीलदार के आदेश पर गया था। उसके साथ ग्राम चौकीदार मुन्नीलाल, जुगेश्वर थे, जैसे ही सीमांकन करने के लिए सुखली बाई की जमीन पर पहुचे उसी दौरान गांव का कुन्ती बाई उसका पुत्र दीपक, भांजा अशोक एवं अन्य लोग लाठी डंडा गाली गलौज करते हुए जमीन सीमांकन करने से मना किये। वजह जानने पर उस पर लाठी डंडे से हमला कर पिटाई कर दिए और हाथ में रखे खसरा को फाड दिए वहाँ मौजूद चौकीदार मुन्नीलाल, जुगेश्वर व सुखली बाई, रामधनी सिंह, सोधन सिंह, छक्के लाल बीच बचाव कर किसी तरह पटवारी को लाये। मारपीट की घटना से पटवारी के पीठ, चेहरे पर व बदन पर काफी चोटे भी आई है।बहरहाल पीड़ित पटवारी पूरे घटना की जानकारी नायब तहसीलदार को अवगत कराते हुए कोतवाली थाने में शिकायत की है जिस पर पुलिस ने कुन्ती बाई,दीपक, अशोक एवं अन्य लोग के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।