सनकी युवक ने टांगी से वार कर बहन को उतार मौत के घाट

सूरजपुर
ग्राम – पंचवटी में रात हुई वारदात..आरोपी गया जेल
सूरजपुर – एक सनकी युवक ने टांगी से वार कर अपनी नाबालिग बहन को मौत के घाट उतार दिया वहीं घर मे बंधे एक बकरे को भी आहत कर दिया है। वारदात जिले के ग्राम पंचवटी में हुई है। सूचना पर पहुंची रामानुजनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचवटी का 38 वर्षीय बिलास सिंह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर से अलग दूसरे घर में रहता था। कुछ दिनों से अचानक वह अजीबोगरीब हरकत करने लगता था। आरोपी अपने घर से बिना बताए रात को गाँव के ही पंडोपारा में रहने वाले अपने पिता के घर आ गया आया था। जिसे ढूंढते हुए आरोपी की पत्नी भी वहाँ आ गई और रात होने की वजह से खाना खाकर सभी सोने चले गए। वह भी सो रहा था कि अचानक रात को वह फिर से अजीबोगरीब हरकत करते हुए घर मे रखा टांगी लेकर वह घर मे उतपात मचाने लगा। नींद से जागे घर के सभी सदस्य युवक की हरकत देखकर बाहर भाग गए, परंतु घर के दूसरे कमरे में सो रही 16 वर्षीय बहन करमातो की नींद कुछ देर से खुली और वह भी भागने का प्रयास कर ही रही थी कि इस बीच युवक ने टांगी से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे लहूलुहान होकर वह वहीं पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बहन को मौत के घाट उतारने के बाद घर मे टांगी लहराते घूम रहे युवक की नज़र घर पर बंधे बकरे पर पड़ी जिसकी गर्दन, व कान पर भी आरोपी ने हमला कर दिया जिससे बकरा भी घायल हो गया। युवक की हरकतों को देखकर परिवार के सदस्य भी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे थे और परेशान परिजन शोर सुनकर एकत्र हुए आसपास के लोगो से मदद की गुहार करते रहे। परिजनों ने घटना सूचना रामानुजनगर पुलिस को दी।
सूचना के बाद पुलिस दलबल के साथ पंचवटी पहुंची। बताया गया है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फिर से अपने घर चला गया था।
जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर थाने ले आई और सूरजपुर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।