सिरफिरे पति ने पत्नी सहित 5 वर्षीय बच्चे को अपने ही घर में कई घंटों तक बनाए रखा बंधक

सूरजपूर:/आखिरकार 6 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बंधक बने मां और बेटे को मुक्त करा लिया और राहत की सांस ली, वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,, दरअसल सूरजपुर के पर्री इलाके का एक व्यक्ति गोरेलाल अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका की वजह से आज सुबह से ही अपनी बीवी सुलोचनी और 5 वर्षीय बच्चे को अपने घर में धारदार हथियार के दम पर बंधक बना लिया था, पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को समझाने का प्रयास करती रही लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था, पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती थी, हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को समझाइश देने में सफल रही और उसके चंगुल से उसकी बीवी और बच्चे को मुक्त करा लिया है गया, आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उसका इलाज करा रही है,