पार्षद मंजू गोयल ने विधायक को पत्र लिख कर नगर विकास के स्वीकृति वं राशि आबंटन दिलाये जाने की मांग

सूरजपुर।नगर के अग्रसेन वार्ड की महिला पार्षद ने विधायक को पत्र लिख कर नगर विकास के कार्यों की स्वीकृति व राशि आबंटन दिलाये जाने की मांग की है।पार्षद मंजू गोयल ने पत्र में कहा है कि सूरजपुर जिला बनने के बाद से बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। शहर में उतने ही गति से आबादी का विस्तार भी हो रहा है। बढ़ती आबादी और उनके जरूरतों की दृष्टि से अग्रसेन स्टेडियम ग्राउण्ड में फ्लड लाईट स्थापना, केटल मार्केट की अन्यत्र स्थापना, छठ घाट रेण नदी के समीप वॉटर पार्क की स्थापना, महिला समृद्धि बाजार की स्थापना,दैनिक सब्जी बाजार हेतु संयुक्त शेड की स्थापना,श्रमिकों के लिए प्रतीक्षा शेड की स्थापना,कचरा प्रबंधन के लिए भूमि आबंटित करना, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं कौशल आधारित ट्रेनिंग के लिए सर्व सुविधा युक्त प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना,भैयाथान चौक के समीप कुदरगढ़ी द्वार की स्थापना,स्टेडियम ग्राउण्ड में महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग शौचालयों की स्थापना की भी नितान्त जरूरत है। लिहाजा जनहित के दृष्टि से प्राथमिकता के साथ कराने की आवश्यकता है। उक्त कार्यों के लिए सकारात्मक पहल करने की मांग की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!