मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करें – विधायक भूलन सिंह मरावी की अपील

सूरजपुर । प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित सारांश विशेष पुनरीक्षण अभियान में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में नियुक्त बूथ स्तर अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराना प्रत्येक मतदाता का दायित्व है। विधायक श्री मरावी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा कार्य पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपन्न किया जाए।

उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी क्षेत्र का दौरा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का जायजा ले रहे हैं और लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं ताकि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से वंचित न रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!