मध्यांचल राज्य निर्माण करने संघर्ष समिति के संयोजक ने केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा पत्र

सूरजपुर
सूरजपुर / २ अक्तूबर २०३०/ मध्यांचल राज्य संघर्ष समिति के संयोजक महेंद्र दुबे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मध्यांचल राज्य निर्माण की दिशा में पहल करने हेतु मांग की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में श्री दुबे ने अवगत कराया है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात राज्यों के पुनर्गठन के समय दूरदर्शिता का परिचय न देते हुए नदी नालों को आधार बनाकर नये राज्यों का सीमांकन किया गया। जिससे सांस्कृतिक एवं सामाजिक रूप से स्वतंत्र अस्तित्व रखने वाले क्षेत्र भी अनेक राज्यों में विघटित होकर प्रभावित हुए हैं, जिसमें मध्यांचल क्षेत्र भी शामिल है। श्री दुबे ने मध्यांचल क्षेत्र को छत्तीसगढ़ के जशपुर,अंबिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर, बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़,पेण्ड्रा जिला, मध्यप्रदेश के अनुपपुर, सिंगरौली जिला व उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला एवं झारखण्ड के गढ़वा जिला के रूप में विभाजित कर दिया गया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि क्षेत्र की जनता के आकांक्षाओ के अनुरूप सांस्कृतिक एवं सामाजिक रूप से
स्वतंत्र सभ्यता रखने वाले मध्यांचल क्षेत्र को नए राज्य के रूप में मान्यता दी जाए।भा.ज.पा. की भी जनभावना के अनुरूप छोटे राज्यों के गठन की नीति रही है, इसी परिपेक्ष्य में मध्यांचल की जनता नये “मध्यांचल राज्य के गठन की अपेक्षा भारत सरकार से रखती है।
श्री दुबे ने उक्त पत्र मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश व झारखण्ड के मुख्य सचिव को भी प्रेषित किया है।