मां कुदरगढ़ धाम में रोपवे निर्माण का मार्गप्र शस्त, 13 करोड़ की परियोजना के लिए अनुबंध हुआ
रोपवे से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत

शशि जायसवाल
सूरजपुर। लंबे समय से प्रतीक्षित मां कुदरगढ़ धाम रोपवे परियोजना अब हकीकत बनने जा रही है। शनिवार को कुदरगढ़ ट्रस्ट की कार्यकारिणी बैठक में रोपवे निर्माण को लेकर अहम फैसला लिया गया। बैठक में हैदराबाद स्थित अरकान इंफ्रा कंपनी के साथ लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे निर्माण कार्य का अनुबंध किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने जानकारी दी कि रोपवे निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी। इसमें न्यूनतम दर देने के कारण अरकान इंफ्रा कंपनी का प्रस्ताव चयनित हुआ। शनिवार को इसी कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
अनुबंध के अनुसार, कंपनी को 13 माह की समयसीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर ट्रस्ट को सौंपना होगा। निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले कंपनी को 2 करोड़ रुपये अग्रिम राशि के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। अग्रिम राशि प्राप्त होने के 21 दिन के भीतर कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा।
बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष के अलावा कार्यकारिणी सदस्य, पदाधिकारी तथा अरकान इंफ्रा कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मां कुदरगढ़ धाम पर्वत शिखर पर स्थित होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को चढ़ाई में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। रोपवे बनने से मंदिर तक पहुंचना अब बेहद आसान होगा। इससे न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि समयसीमा में परियोजना पूरी होगी और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।