ठेकेदारों ने दिखाई दादागिरी बेखौफ कर रहे प्राकृतिक संपदा का दोहन

सूरजपुर में एक ठेकेदार की दादागिरी देखने को मिली है,जहां ठेकेदार ने सभी नियमों को दरकिनार कर राजस्व को लाखो का चूना तो लगाया ही वहीं प्राकृतिक संपदा का दोहन भी किया है,वहीं मीडिया की दखल के बाद अब संबंधित विभाग कारवाई की बात कर रहा है,दरअसल सूरजपुर छठ घाट से सरस्वतीपुर गांव के लिए करोड़ों रुपए के लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिसमे सड़क निर्माण के पहले हजारों ट्रेक्टर मिट्टी फीलिंग करना है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा रेण नदी के घाट पर स्थित लगभग पांच एकड़ सरकारी जमीन से अवैध रूप से मिट्टी निकालकर सड़क निर्माण में लगा दिया है, जिसकी वजह से खनिज और राजस्व विभाग को लाखो के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है, वहीं शहर के करीब कई दिनों से दिन दहाड़े यह अवैध काम हो रहा था, लेकिन खनिज और राजस्व विभाग को इसकी भनक भी नही थी, आखिरकार मीडिया के दखल के बाद अब राजस्व विभाग की नींद खुली है।

और अब वह भी यह मान रहे हैं की ठेकेदार के द्वारा नियम विरुद्ध काम किया गया है और उसके खिलाफ कारवाई की जायेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!