कान्ट्रैक्टर एसोसियेशन ने घेरा कार्यालय,भुगतान में हो रहे बिलम्ब पर जताई नाराजगी

सूरजपुर – मंगलवार को पी.एच.ई.डी. कान्ट्रैक्टर एसोसियेशन ने पीएचई कार्यालय के सामने धरना देकर एक ज्ञापन सौपा है।जिसमे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों में हो रही परेशानी एवं भुगतान में हो रहे विलंब पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश गर्ग ने बताया कि जल जल जीवन मिशन के कार्य चल रहे है। जिसमें ठेकेदारों को विभिन्न परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पी.एच.ई.) विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला सूरजपुर में हर घर जल का कार्य कराया जा रहा है। जिसका भुगतान विगत नौ माह से लंबित है। आखिरी माप एवं भुगतान दिसम्बर माह में लिया गया जिसका 50 प्रतिशत भुगतान माह मार्च में किया गया है उसके बाद से न तो माप लिया गया और न ही भुगतान किया गया।ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन नियमों का पालन करने में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। हर बार भुगतान के समय नय नियम लागू किये जा रहे हैं, जिसका उल्लेख अनुबंध में कहीं नहीं है।भुगतान के अभाव में कार्य करने में ठेकेदारों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं विभाग द्वारा अनैतिक दबाव बनाकर एकतरफा ब्लैक लिस्ट करने की धमकी दी जा रही है।समूह जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत ग्रामों के कार्य कई ठेकेदारों द्वारा लगभग पूर्ण कर लिया गया है परंतु विभाग द्वारा टेस्टिंग 3 प्रतिशत एवं एस.डी. 5 प्रतिशत पहले ही रोका गया है, अब किसी भी प्रकार का भुगतान रोकना उचित नहीं है। ठेकेदारों के उपर बाजार एवं बैंक की देनदारी का अत्याधिक दबाव है जिसके कारण ठेकेदारों को मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मांग की गई है कि यथाशीघ्र ठेकेदारों द्वारा आज तक किये गये कार्य का मूल्यांकन कराकर भुगतान कराये जाने की कृपा करें। अन्यथा भुगतान के अभाव में आगे कार्य कर पाने में सक्षम नहीं है।कार्य बंद कर चरणबद्ध आन्दोलन को बाध्य होगें।