कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं का लगातार दौरा, आखिर जनता किसपर जताएगी भरोसा

सुरजपुर – विधानसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव का ताबड़तोड़ दौर जारी है,इस क्रम में आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सूरजपुर के प्रेम नगर विधानसभा के दौरे पर हैं,, जहां वे एक के बाद एक तीन सभाओं को संबोधित करेंगे साथ ही कई समाज के लोगों के साथ बैठक भी करेंगे,इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी कल तक महिलाओं को दिए जाने वाली सुविधा को मुफ्त की रेवड़िया कहती थी, वही पार्टी आज महिलाओं को लुभाने के लिए फर्जी महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर रही है,यहां के भाजपा पदाधिकारी प्रधानमंत्री के बयान के विपरीत कार्य कर रहे हैं,वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान का समर्थन किया की रेणुका सिंह भरतपुर सोनहत के लिए बाहरी प्रत्याशी हैं,साथ ही उन्होंने रेणुका सिंह पर विवादित टिप्पणी के लिए भी कहा कि चुनाव के समय ऐसे विवादित बयानों से बचना चाहिए और ऐसे बयानों को निर्वाचन को भी ध्यान देना चाहिए,
सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री,उत्तराखंड
सूरजपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार प्रसार जोरो पर है,ऐसे में उत्तराखंड के कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज प्रतापपुर विधानसभा पहुंचे,जहा अयोजित भाजपा की चुनावी सभा में शिरकत किए और जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी शकुंतला सिंह पोर्ते के पक्ष में मतदान की अपील किए,वही मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा की जीत जरूरी है,, और इस बार भाजपा की सरकार बनना तय है,वही कहा की सनातन की रक्षा करना है, सनातन को बढ़ाना है,जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है,,