नशे के विरूद्ध, पुलिस की लगातार कड़ी कार्यवाही

 

द फाँलो न्यूज

2 किलो गांजा सहित दो गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर – थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक आल्टो कार में 2 व्यक्ति गांजा लेकर ग्राम राजापुर तरफ से ग्राम कन्दरई चौक होते हुए बिक्री करने जाने वाले है।सूचना पर जयनगर की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कन्दरई चौक के पास घेराबंदी कर आल्टो कार सहित विजय चौरसिया पिता स्व. सत्य नारायण उम्र 40 वर्ष व अशोक चौरसिया पिता स्व. सत्य नारायण उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम कुंजनगर,को पकड़ा जिनके कब्जे से 2 किलो गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 50 हजार रूपये है।मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त आल्टो कार क्रमांक सीजी 04 एचडी 4563 को जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी व उनकी टीम सक्रिय रही।

Back to top button
error: Content is protected !!