घर के लिए मुसीबत बन रही लगातार बारिश,कई घर गिरे
प्रशासन से राहत की मांग

सूरजपुर भैयाथान। विकासखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश कच्चे घरो में रहने वाले लोगो के लिए मुसीबत बन रहा है। बीते एक पखवाड़े में कई दर्जनो कच्चे घर धराशायी हो गए हैं जिससे गृहस्थी भ नष्ट हो रही है। ऐसे में कई परिवार तिरपाल लगाकर रहने को भी विवश हो रहे हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से गरीबों के कच्चे आशियाने गिरने लगे हैं। बीते एक पखवाड़े में दो दर्जन से अधिक लोगों के मकान गिर गए हैं। जिससे हजारों की गृहस्थी दबकर नष्ट हो गई है। यही नहीं जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई लोगों के घरों में पानी भर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या हो गई है।मिट्टी के बने घरो में सीढ़न आने लगी है इस वजह से घरों के गिरने का सिलसिला जारी है। यही कारण है कि तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायतो में कच्चा मकान गिर रहें हैं। जहां मलबे में दबकर हजारों की गृहस्थी भी नष्ट हो रही है। जिससे गरीबों को इस भरी बरसात में काफी आर्थिक क्षति के साथ उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हरेक गरीब परिवार को आवास देने के सरकारी दावे के बावजूद गरीब परिवारों को पक्के आवास मुहैया नहीं हो पाना कई सवालों को जन्म दे रही है जिससे शासन प्रशासन के दावे के पोल खुलने लगे हैं।करौंदामुड़ा सरपंच सत्यनारायण सिंह बताते हैं कि तीन वर्ष पूर्व आंधी तूफान से सैकड़ों घर क्षति हुआ लेकिन ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति राशि आज तक नही मिला।अप्रैल मई में आए आंधी तूफान से 17 मकान गिरे थे लेकिन उन्हें आज तक क्षतिपूर्ति राशि नही मिल पाया है।जनपद सदस्य सुनील साहू ने बताया कि मार्च अप्रैल में आए आंधी तूफान से
बड़सरा,करौंदामुड़ा,खाड़ापारा,बसकर,बांसापारा,गंगौटी,डबरीपारा,गोविंदगढ़,सांवारांवा में कई घर क्षतिग्रस्त हुए थे जिनका प्रकरण भी तहसील में जमा हुआ,लेकिन उन्हें आज तक क्षतिपूर्ति राशि नही मिल सका है।प्रशासन से अतिशीघ्र राशि दिलाए जाने की मांग की है।
इन पंचायतों में गिरे हैं मकान
ग्राम पंचायत बड़सरा में 17 तरका में 06,गोविंदगढ़ 11 सांवारावा 09 बसकर 03 करौंदामुड़ा 05,कुरीडीह 06 सहित दर्जनों ग्राम पंचायत में सैकड़ों कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
¶¶पटवारी द्वारा बनाया जा रहा है।कई प्रकरण प्रोसेस में है। पूर्व के कई प्रकरण में हितग्राही के खाते में दिक्कत थी जिसे अपडेट कर दिया गया। अतिशीघ्र स्वीकृत प्रकरण की सहयोग राशि ग्रामीणों को मिल जाएगी।