सूरजपूर:!श्री शिव परशुराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 6,7,8, को@..!

सूरजपुर। रिंग रोड स्थित परशुराम धाम में नव निर्मित श्री शिव परशुराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन 6, 7, 8, जून को होगा। जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। गौरतलब है की सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा निर्माण कराया गया श्री शिव परशुराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा व धर्मशाला का पूजन कार्यक्रम 6 ,7, 8 जून को होगा । जिसकी जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मनोज अवस्थी एवं पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है । 6 जून मंगलवार को मुख्य मार्ग स्थित राम मंदिर से प्रातः 8 बजे से कलश यात्रा परशुराम धाम पहुंचेगी जहां पूजन 11 बजे से आचार्य वरण, जप विधान प्रारंभ सायं 7 बजे जल धिवास 7 जून बुधवार को प्रातः 8 बजे से अग्निस्थापन, अन्नाधिवास,पुष्पाधिवास ,फलाधिवास,मिष्ठान एवं द्रव्याधीवास ,मूर्ति स्पनम प्रसाद प्रतिष्ठा प्रतिमा नगर भ्रमण सायं बेला में शय्या धिवास सायं 8 बजे से रात्रि जागरण भजन संध्या 8 जून गुरुवार को प्रातः प्रारंभ देव पूजन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, पूजन रुद्राभिषेक, हवन ,पूर्णाहुति भंडारा का आयोजन होगा। आयोजन में सभी धर्म प्रेमियों को शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने व पुण्य के भागी बनने की अपील की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!