स्काउट गाइड बेसिक प्रशिक्षण का समापन

द फाँलो न्यूज
सुरजपुर – जिले के कुदरगढ़ में चल रहे स्काउट गाइड बेसिक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। स्काउट मास्टर प्रशिक्षण के शिविर संचालक एलटी पूनम सिंह साहू एवं दीपक कुमार पांडेय के द्वारा शिविर के नियम प्रतिज्ञा और स्काउट परिभाषा, उद्देश्य, नियम, टोली प्रणाली योजना प्लानिंग प्रोफिशिएंसी बैज योजना, स्काउट साहित्य, यूनिट लीडर की प्रगति, नक्शा पढ़ना, मानचित्र, कंपास, संगठन की जानकारी, संकेत वार्ता, यूनिफॉर्म पहनने के नियम बताये गए। प्री एलटी बेलभद्र देवांगन एवं नंद कुमार सिंह के द्वारा बीपी सिक्स, कसरत, ड्रेस की जानकारी, खोज के चिन्ह और उसके प्रयोग, प्रार्थना इत्यादि। गाइड शिविर प्रभारी श्रीमती जर्मिना एक्का एवं अरुणा किंडो के द्वारा स्काउट गाइडिंग का इतिहास, प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, हस्तकला, गैजेट, फाँसे और उनका प्रयोग, फीयर लेसिंग, स्वास्थ्य के नियम, प्रेरणा गीत, ध्वज की जानकारी इत्यादि। सहायक संचालक एलटी रामदत्त पटेल एवं प्री एलटी विनय कुमार तिवारी के द्वारा चिन्ह, सैल्यूट और हाथ मिलाना, सिटी एवं उसके संकेत, स्काउट गाइड की प्रगति, हाइक स्काउट गाइड हेतु पंजी रिकार्ड का संधारण करने बताया गया। समापन के एक दिन पूर्व ट्रेनर रोवर विनय तिवारी एवं अन्य प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट मास्टरों का कुदरगढ़ पहाड़ का ट्रेकिंग कराया गया जिसमें सभी स्काउट मास्टरों ने भाग लिया एवं जगह-जगह पर बनाएं सांकेतिक नियमो का अनुकरण किया। रात्रि में कैंप फायर कर सांस्कृतिक कार्यक्रम मां बागेश्वरी लोकन्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष के आथित्या में कराया गया। जिसमें कैम्प फायर करने के पश्चात नृत्य गीत एवं नाटक का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में सुबह सर्व धर्म प्रार्थना किया गया। स्काउट मास्टरों को दीक्षा दिया गया उन्हें बैज प्रदाय किया गया। और प्रशिक्षित स्काउट मास्टरों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला सचिव उमेश गुर्जर,प्रेम सिंधु मिश्रा,स्काउट मास्टर श्रीकांत पांडे योगेश साहू राजेश चौधरी मनोज तिर्की कन्हैया लाल सोनी एवं अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।