प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से किया जाएगा निराकरणः श्रीमती साहू

ग्राम जजावल में समाधान शिविर का किया गया आयोजन, 82 आवेदन प्राप्त

  1. सूरजपुर – सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद अंतर्गत जजावल ग्राम में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा लोगों से संवाद कर उनके समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। शिविर में सभी जिलाधिकारियों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस दौरान शिकायतों वं समस्याओं को लेकर 82 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती साहू ने  सभी लोगों से शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया। इस पर ग्राम सरपंच, एसडीएम सुश्री ललिता भगत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी वं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।जिला पंचायत सीईओ ने आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शासन वं  प्रशासन निरंतर आपकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज शासन एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी आपके समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हुए है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से कहा कि आपकी समस्याओं एवं शिकायतों को प्राथमिकता से त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपके आवेदनों पर कार्यवाही की स्पष्ट स्थिति जानने के लिए आप जन चौपाल के पोर्टल पर ट्रैक कर सकते है। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपनी शिकायत या योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने  वं उसे मां के समान ही सम्मान देने, देखभाल करने की अपील की है। 
  2. इसके अलावा उन्होंने सभी गर्भवती माताओं को गर्भावस्था के पहली तिमाही में पंजीयन आवश्यक रूप से कराने के लिए कहा। पंजीयन कराने से आपको आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सुविधा निःशुल्क मिलती है जिससे माता और बच्चे दोनो का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। इसके अलावा उन्होंने सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाकर शासन के स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए कहा।

    जिला पंचायत सीईओ ने केसीसी, पीएम किसान योजना एवं सॉइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को इस योजना का लाभ लेने को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीण सचिवालय का आयोजन किया जाता है।

  3. इसका लाभ लेने के लिए उन्होंने सभी ग्राम वासियों से कहा। इस दौरान ग्राम सकलपुर के कृषकों को मिट्टी नमूना कार्ड का वितरण भी किया गया।
Back to top button
error: Content is protected !!