साप्ताहिक बाजार में व्यवसायी से मारपीट, दुकान का समान फेंकने व वाहन में तोड़फोड़ करने की शिकायत

द फाँलो न्यूज सूरजपुर
सूरजपुर। केतका साप्ताहिक बाजार में एक व्यवसायी के दुकान का सामान फेकने, मारपीट करने एवं वाहन में तोड़फोड़ करने वाले युवक के खिलाफ पीड़ित व्यवसायी द्वारा सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। साप्ताहिक बाजार में जुटा चप्पल का व्यवसाय करने वाले राकेश कुमार राजवाड़े ग्राम कुरुवा के द्वारा सूरजपुर थाने में दिए लिखित शिकायत में बताया गया है कि वह 17 सितम्बर को केतका बाजार में जूता चप्पल की दुकान लगाया था। जहां केतका का दूधनाथ सिंह आया और एक जोड़ी चप्पल अपने लिए और एक जोड़ी चप्पल अपनी पत्नी के लिये खरीदा। जब उसके द्वारा पैसों की माग की गई तो दूधनाथ के द्वारा पैसा देने से इंकार कर दिया। तब मेरे द्वारा उसको चप्पल देने से मना कर दिया, जिससे नाराज होकर अनावेदक के द्वारा लिये गए दोनो चप्पल को मेरी ओर फेंक कर वहां से चला गया और फिर तुरंत वापस आकर मुझे माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौच देने लगा और मेरे दुकान में रखा सब चप्पल-जूता को फेंकने लगा जब मेरे द्वारा रोका जाने लगा तो मेरे साथ मारपीट किया एवं मेरे मारूती ईको CG-29-AE-2154 को भी क्षति पहुंचाते हुए सामने का कांच तोड़ दिया। मेरे द्वारा मेरे दुकान का जूता-चप्पल फेंकने की घटना का वीडियो भी रिकार्ड किया है जो सबूत के रूप में मेरे पास है। इस बात को पनेश्वर पटवारी देखा सुना है। इसके पश्चात अनावेदक के द्वारा बोला गया कि तुमको जो करना है कर लेना पुलिस वाले मेरा कोई कुछ नहीं कर सकते है, उन लोगों को मैं पैसे से खरीद लूंगा। कहकर धमकाने लगा कि अब दोबारा यहां दुकान करने आओगे तो तुमको मारकर फेंक दूंगा।
आते-जाते रास्ते में तेरे को मरवा दूंगा। उक्त घटना के बाद से मैं बहुत भयभीत हूँ।अतः श्रीमान् से निवेदन है कि अनावेदक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए सख्त कार्यवाही करने की कृपा करें।