महाविद्यालय के छात्रों ने मनाया करमा पर्व

शशि जायसवाल
सूरजपुर ! ओड़गी शासकीय नवीन महाविद्यालय ओड़गी में छत्तीसगढ़ राज्य की लोक परम्परा व संस्कृति का घोतक है व सरगुजा अंचल में प्रसिद्ध आदिवासियों का प्रमुख पर्व करमा (ढोल ग्यारस) विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर छात्राएं करम डार को हाथ लेकर नृत्य गान करती हुई थिरकीं। तत्पश्चात् सभी सहभागी विद्यार्थियों को स्वलपाहार कराया गया। उक्त करम पर्व का आयोजन छ.ग. राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। करमा पर्व पर नृत्य गान का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना रंजीत कुमार सातपूते एवं डॉ. अनिल कुमार अतिथि व्याख्याता हिन्दी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।