सड़कों में घुमंतू पशुओं को हटाने के लिए प्रभावी तरीके से कार्य कर – कलेक्टर

सूरजपुर

सतत मॉनिटरिंग और प्रबंधन में किया जायेगा और विस्तार

सूरजपुर/ ३ अक्टूबर २०२३/ सड़कों पर पशुओं के कारण हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए व सड़कों से घुमंतू पशुओं के प्रभावी प्रबंधन के लिए आज समय सीमा की बैठक इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जिले में पशुओं के कारण दुर्घटनाजन्य सड़कों को चिन्हांकन और सतत मॉनिटरिंग के लिए योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्था बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य क्षमता में और विस्तार करने की आवश्यकता है। इसके लिए पशुपालकों को समझाईश देने के साथ ही जनसामान्य को इसमें जोडऩे की जरूरत है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशक किया कि सड़कों पर पशुओं के कैचमेंट एरिया के ग्रामों व नगरीय क्षेत्रों का चिन्हांकन, ग्राम व नगरवार सड़कों पर आने वाले पालतू व आवारा पशु संख्या, पशुओं को रखने हेतु गौशाला, गौठान व कांजी हाऊस की मैपिंग, पशुओं को सड़क से हटाने की व्यवस्था, चिन्हांकित सड़कों से हटाए गए पशु संख्या, संबंधित गौठान, गौशाला व कांजी हाऊस की क्षमतापूर्ति की स्थिति, जुर्माना व वसूली तथा पशु नीलामी की स्थिति,चिन्हांकित ग्रामों व नगरीय क्षेत्रों में पशु मालिकों के बिहेवियर चेंज के प्रयास एवं कार्ययोजना, चिन्हांकित सड़कों पर पशुओं के आने संबंधित शिकायत एवं निराकरण की व्यवस्था, पशु अतिचार पर निगरानी की शासकीय व्यवस्था की सतत समीक्षा करते हुये सभी संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करना है!

बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा व अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे !

Back to top button
error: Content is protected !!