आयुष्मान वय वंदन योजना का पात्र हितग्राहियों को दिलाएं लाभ-कलेक्टर

सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आयुष्मान वय वंदना योजना का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने एवं सभी पात्र हितग्राहियों का पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। शत- प्रतिशत पंजीयन हेतु उन्होंने कलेण्डर आधारित कार्य योजना बनाने तथा शिविर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने उपस्थित सभी जनपद सीईओ को लक्ष्य निर्धारित करते हुये आयुष्मान वय वंदना योजना में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सीएमएचओ को अगस्त माह में वय वंदन योजना पंजीयन हेतु महाअभियान के तहत शिविर लगाने के लिए निर्देशित किया, ताकि जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को निशुल्क स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल सके। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!