हर घर जल की उपलब्धता में लापरवाही बर्दाश्त नही…कलेक्टर

बैठक में लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश

सूरजपुर। कलेक्टर रोहित व्यास ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जलजीवन मिशन के कार्य प्रगति की गहन समीक्षा। इस दौरान पीएचई ईई प्रदीप खलखो एवं क्रेडा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य प्रगति के संबंध में अभियंताओ द्वारा जानकारी मुहैया कराई गई । इस दौरान विभिन्न  क्षेत्रों में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर कलेक्टर श्री व्यास ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल अकर्मण्य निर्माण एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य पूरे होने के स्थित में हैं उनमें शीघ्रता लाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि लोगों को पेयजल की आपूर्ति जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हर घर जल की उपलब्धता में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी । लापरवाही बरतने पर संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी अभियंताओं को मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्यों में शीघ्रता लाने के लिए सभी संभव उपाय करने के निर्देश दिए।पानी आपूर्ति की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त करने की शिकायत पर उन्होंने संबंधित पर कानूनी कार्यवाही करवाने, एफ आई आर करने एवं वसूली की कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सूरजपुर नगरीय निकाय क्षेत्र में पानी के अवैध रूप से पानी कनेक्शन लेने और पानी सप्लाई में बाधा उत्पन्न करने पर भी एफ आई आर करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के  कार्यपालन अभियंता, एसडीओ, सब इंजीनियर सभी को जलजीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्य की मॉनिटरिंग फील्ड में जाकर करने के निर्देश दिए ताकि चल रहे कार्यों की गुणवत्ता का नियमित परीक्षण किया जा सके और निर्माण में शीघ्रता लाई जा सके। इसके साथ जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है उन क्षेत्रों में हर घर जल सर्टिफिकेट प्रदाय करने, जियो टैग करने एवं ग्राम पंचायत को चरणबद्ध रूप में हस्तांतरित करने एवं मासिक जलकर सरपंच एवं सचिवों द्वारा अनिवार्य वसूली करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जलजीवन मिशन अंतर्गत क्रेडा विभाग द्वारा सोलर इंस्टॉलेशन को लेकर प्रगति की जानकारी लेते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इन

ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई….

पीएचई विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार अधूरे निर्माण, लेट लतीफी और लापरवाही करने वाले निर्माण एजेंसियों/ठेकेदारों कलवंत गोयल, गोयल बोरवेल्स,  गुप्तेश्वर पांडे, पी आर कंस्ट्रक्शन, राम निवास, एक्का ग्राउंड वॉटर प्यूरीफायर प्राइवेट लिमिटेड, सुनील कुमार चौधरी, रोहित कुमार, अमन सिंह, अहिबरन यादव, राम निवास,  प्रकाश कुमार अग्रवाल,  उमा कंस्ट्रक्शन, गणेश बिल्डकाम, रूद्रा कंस्ट्रक्शन, रोहित कुमार,  राकेश एसोसिएट्स, रितेश कुमार जायसवाल, प्रकाश कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार सिंहा, मारुती मित्रा ग्रुप, एमण्केण् गुप्ता एंड कंपनी और सुरेश कुमार अग्रवाल को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!