कलेक्टर ने किया ओड़गी विकासखंड का दौरा
प्रा स्वा केन्द्र में मरीजों से की चर्चा, स्वास्थ्य सुविधा की ली जानकारी

सूरजपुर। कलेक्टर एस जयवर्धन के द्वारा विकासखंड ओड़गी के सुदूरवर्ती क्षेत्र सेक्शन चपदा के ग्राम गंगापुर आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता वं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) एवं धरसेड़ी सेक्सन अंतर्गत ग्राम कर्री के पहुँच विहीन क्षेत्र में (वीएचएसएनडी) का दौरा किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में उन्होंने बच्चों के वजन की नियमित जांच करने, पोषण ट्रेकर पर बच्चों की नियमित एंट्री, हीमोग्लोबिन जांच, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा एवं टीकाकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसेड़ी का औचक निरीक्षण कर उन्होंने मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधा एवं परामर्श के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में चिकित्सक समय पर उपस्थित होकर मरीजों को समुचित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी कक्ष,दवा वितरण केन्द्र,ड्रेसिंग रूम,लेब का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर संस्था मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कपिल देव पैकरा, बीपीएम स्वास्थ्य ओड़गी सखन आयाम, पीएचसी प्रभारी अधिकारी मो.अमीन राजा, सेक्टर सुपरवाइजर दल साय पैकरा ,अहिल्या स्टाफ नर्स, सुनीता कुशवाहा एमएलटी,पीएडीए,अरविंद कुमार यादव, सुसील कुमार फार्मासिस्ट फील्ड स्तर में आलोक कुमार,मनोज कुशवाहा आर एचओ श्रीमती वंदना एक्का, फ़रिता बाई एएनएम सहित एमटी, मितानिन उपस्थित रहे।