कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर – आज राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में रखा गया था। जिसमें कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा राजस्व में दर्ज निराकृत और लंबित प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही तहसील-वार अविवादित नामांतरण, लंबित अविवादित नामांतरण, भू राजस्व के बकाया के रूप में वसूली, न्यायालय में लंबित विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, लंबित अविवादित खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन के लंबित प्रकरणों, भूमि त्रुटि सुधार के कार्य, भूमि बंटन, शासकीय भूमि का अतिक्रमण को रोकने और जुर्माना वसूली, संहिता की धारा १०७,१६ (३) १५१ दांडिक प्रकरणों का निराकरण, असीमांकित क्षेत्र की सर्वेक्षण,मसाहती सर्वे, नक्शा नवीनीकरण और ऑनलाइन
भुइयां पोर्टल में अपडेशन जैसे मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित