कलेक्टर ने ली खाद्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

धान खरीदी व्यवस्था जांचने एवं अवैध धान पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज खाद्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान खरीदी की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी उपार्जन केंद्रों में किसानों को दी जा रही सुविधाओं, संग्रहण केंद्रों में धान भंडारण की तैयारी तथा पीडीएस बारदाना की उपलब्धता का परीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी की वर्तमान स्थिति, रकबा समर्पण, समिति एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से टोकन वितरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए पेयजल, वजन मशीन, नमी मापक यंत्र एवं प्रतीक्षा व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएं को बेहतर किए जाएं।उन्होंने राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि हितग्राहियों को राशन सामग्री सुचारू रूप से प्राप्त हो सके। पीडीएस दुकान संचालन, राशन उपलब्धता और सहकारी समितियों के माध्यम से सोसायटी-वार राशन वितरण की भी समीक्षा की गई।कलेक्टर एस. जयवर्धन ने अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी निगरानी रखने और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार दौरे करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!